Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 14 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 14 Dec 2024 6:59 PM IST

    यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हैक हुआ अर्चना पूरन सिंह का चैनल

    बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पिछले काफी साल से एक्ट्रेस फिल्मों के साथ कपिल शर्मा के शो में बतौर जज भी नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल अर्चना ने हाल ही में यूट्यूब व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन कुछ ही घंटों में उनका चैनल हैक हो गया।

  • 14 Dec 2024 6:58 PM IST

    लोकसभा में बोले पीएम मोदी

    राजीव गांधी ने कट्टरपंथियों का साथ दिया था 

  • 14 Dec 2024 6:49 PM IST

    लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

    संविधान की वजह से मेरे जैसे लोग पीएम बन सके 

  • 14 Dec 2024 6:44 PM IST

    Satna News: डबल मर्डर में 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

    अवैध पैकारी के विवाद में षड्यंत्र कर 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर देने के एक मामले में अदालत ने दोष सिद्ध पाए गए 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। न्यायाधीश विश्वदीपक तिवारी की अदालत ने आरोपी राकेश अग्रवाल उर्फ चिकना और सौखीलाल कोल उर्फ मनोज को भादवि की धारा 302 तथा कमल अग्रवाल को भादवि की धारा 120बी का अपराध करने का दोषी पाए जाने पर 6 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अभियोजन की ओर से जीपी रमेश मिश्रा और एजीपी अखिलेश अवधिया ने पक्ष रखा।

  • 14 Dec 2024 6:43 PM IST

    लोकसभा में जियाउर रहमान बर्क को सभापति ने बोलने से रोका तो डिंपल यादव हुईं खफा

    लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान आज यानी शनिवार 14 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने संभल हिंसा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। सदन की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। इसी दौरान जब सभापति ने उन्हें अपनी बात पूरी करने के लिए समय का हवाला देते हुए कहा कि जल्दी अपनी बात पूरा कीजिए तो इस पर वह अपना भाषण देते रहे। सभापति की वार्निंग के बाद भी सपा सांसद जियाउर रहमान नहीं रुके तो उनका माइक बंद कर दिया गया। इसी बीच उनके बराबर में बैठीं सपा सांसद डिंपल यादव खफा हो गई हैं उन्होंने सभापति से कहा कि माइक तो ऑन कीजिए सर।

  • 14 Dec 2024 6:38 PM IST

    Panna News: सहकारी बैंक शाहनगर में किया गया ग्राहक सम्मान समारोह

    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सिमरिया में आज दिनांक १३ दिसम्बर शुकम्रवार को दोपहर ०२ बजे सहकारिता से जुडे ग्राहकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया के निर्देशन व शाखा प्रबंधक के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष शाखा प्रबंधक मानवेंद्र सिंह परमार, समाज सेवी हरि नारायण पाठक, रमेश प्रसाद खरे, पूर्व शाखा प्रबंधक सूरतदीन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक श्री परमार ने उपस्थित सभी सम्मानित ग्राहकों के सामने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजना की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की।

  • 14 Dec 2024 6:32 PM IST

    Panna News: शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

    लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शीतलहर से होने वाले दुष्प्रभावों और उससे बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिसम्बर और जनवरी माह में शीतलहर के दौरान सर्द हवाओं से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव के दृष्टिगत सावधानियों और तैयारियों के वृहद निर्देश आदेश में शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नेशनल गाइडलाइंस फॉर प्रिपरेशन ऑफ एक्शन प्लान-प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कोल्ड वेव एंड फ्रॉस्ट जारी की गई है जिससे शीतलहर से बचाव और प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

  • 14 Dec 2024 6:27 PM IST

    Panna News: सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 16 दिसम्बर को

    Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक होगी। जिला संयोजक आर.के. सतनामी द्वारा सर्वसंबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

  • 14 Dec 2024 6:25 PM IST

    'इनके राज में सिखों के गले काटे गए...', राहुल गांधी के अंगूठा काटने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

    लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी और एकलव्य का अंगूठा काटने का जिक्र किया। इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप हम पर अंगूठा काटने का आरोप लगाते हैं, कांग्रेस ने सिखों का गला काटा। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "पिछली बार भी चर्चा हुई थी तो मैंने कहा था कि लोग संविधान हाथ में लेकर तो घूमते हैं लेकिन ये तक नहीं बता पाते हैं कि उसके पन्ने कितने हैं। संविधान की ही ताकत थी जिसने इंदिरा गांधी को इमरजेंसी को खत्म किया। इसी संविधान की प्रस्तावना पर लिखा है।"

    बीजेपी नेता कहा, "इसी किताब में गोपाल शंकरनारायण ने नेहरू जी की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीआर आंबेडकर, सरदार पटेल और के एम मुंशी के संविधान का श्रेय दिया है।" अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये (राहुल गांधी) संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन इसे खोलकर पढ़ते नहीं। आप इसे पढ़ेंगे तो समझ आएगा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी ने संविधान की धज्जियां उड़ाने की कितनी बार कोशिश की थी। ये लोग अंगूठा काटने की बात करते हैं, लेकिन इनके राज में सिखों के गले काटे गए, इन्होंने संविधान को तार-तार कर देश में आपातकाल लगाने का काम किया था। 

  • 14 Dec 2024 6:25 PM IST

    लोकसभा में बोले पीएम मोदी

    आपातकाल में देश को जेलखाना बना दिया गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा 

Created On :   14 Dec 2024 7:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story