Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
- 13 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 13 Dec 2024 6:14 PM IST
कोहली रचेंगे इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे 100वां मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मैच के साथ ही वो कंगारूओं के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर बन जाएंगे। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 110 मैच खेले हैं। इसके साथ ही यदि वो ब्रिसबेन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में शतक लगा देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के सभी शहरों में सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।
- 13 Dec 2024 6:09 PM IST
फिर पूर्वी पाकिस्तान बन जाएगा बांग्लादेश?
भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच वहां की यूनुस सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों के लिए वीजा प्रतिबंधों में ढील दी है। जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें कि, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सुरक्षा मंजूरी खत्म होने से बांग्लादेश की धरती पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का दबदबा बढ़ा है। कर्नल अजय रैना ने कहा, अगर सब कुछ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और पाकिस्तान की योजनाओं के मुताबिक होता है, तो बहुत जल्द बांग्लादेश व्यावहारिक रूप से पहले की तरह पूर्वी पाकिस्तान बन जाएगा।
- 13 Dec 2024 6:06 PM IST
Jabalpur News: बीच शहर से होकर गुजर रहीं मंडला की बसें, चाहे जब लग जाता है जाम
मंडला की ओर जाने वाली सवारी बसों का संचालन बीच शहर से किया जा रहा है। हालत यह है कि शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र महानद्दा से छोटी लाइन होते हुए बंदरिया तिराहे से बसों की आवाजाही हो रही है। दिन भर जाम लगने से नागरिक परेशान हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि छोटी लाइन फाटक और बंदरिया तिराहे तक की सड़क पर यातायात का दबाव अत्यधिक है। ऐसे में यहाँ से दिन भर में 50 से अधिक बसों का आना-जाना होता है।
- 13 Dec 2024 6:03 PM IST
एक्टर अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत, मृतका का पति केस वापस लेने को तैयार
तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद एक्टर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसकी सुनवाई के बाद अब तेलंगाना हाईकोर्ट में इस केस में फैसला सुना दिया है और अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है। वहीं हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में मृतका के पति ने भी केस वापस लेने की बात कही है।
- 13 Dec 2024 5:34 PM IST
Jabalpur News: किसान ने शिकायत की और कुछ ही घंटों में होने लगी धान खरीदी
2 दिसम्बर से धान की खरीदी शुरू हुई लेकिन इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में अभी तक धान की खरीदी शुरू नहीं हो पाई थी। ऐसे में कलेक्टर सामने आए और उन्होंने अपना वाट्सएप नम्बर जारी किया और कहा कि जो भी शिकायत हो उन्हें भेजी जाए, तत्काल निराकरण किया जाएगा। बेलखेड़ी गाँव में सोसाइटी ने खरीदी शुरू नहीं की थी। किसान ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी और उसके कुछ ही घंटों बाद खरीदी शुरू हो गई।
- 13 Dec 2024 5:32 PM IST
बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को दिया बड़ा निर्देश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को राज्यसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक यह निर्देश भारत के संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष चर्चा के संदर्भ में दिया गया है। भाजपा ने अपने राज्यसभा सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों में पूरे समय सदन में मौजूद रहें और सरकार के पक्ष का समर्थन करें। पार्टी का मानना है कि संविधान अंगीकरण की यह ऐतिहासिक वर्षगांठ देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने और संविधान की मूल भावना को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
- 13 Dec 2024 5:16 PM IST
हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील की दलील
हाईकोर्ट में एक्टर के वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सनसनी फैलाने के लिए हुई।
- 13 Dec 2024 4:56 PM IST
AAP ने एक और कैंडिडेट का किया ऐलान
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक ओर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को कैंडिडेट बनाया है। बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट से आप के टिकट पर विधायक कैलाश गहलोत ने जीत दर्ज की थी। वर्तमान में कैलाश गहलोत भाजपा के नेता हैं।
- 13 Dec 2024 4:48 PM IST
Jabalpur News: स्कूल शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षण सत्र के लिए जारी की नई एडमिशन पॉलिसी
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद ड्रॉपआउट की स्थिति रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नई एडमिशन पॉलिसी तय कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अन्य स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों की सही जानकारी नहीं होने के कारण ड्राॅपआउट नहीं होते हुए भी छात्रों की संख्या ड्रॉप-बॉक्स में दिखाई देती रहती है। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में प्रवेश की नीति घोषित की है, जिसके तहत कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को किसी भी सरकारी स्कूल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि जिस स्कूल से विद्यार्थी ने पिछली कक्षा पास की है, उस स्कूल के शिक्षक ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
- 13 Dec 2024 4:25 PM IST
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 843 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,750 से ऊपर रहा
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (13 दिसंबर 2024, शुक्रवार) उतार चढ़ाव भरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 843.16 अंक यानि कि 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 219.60 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   13 Dec 2024 8:36 AM IST