Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 13 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 13 Dec 2024 4:19 PM IST

    अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की न्यायिक हिरासत, भगदड़ मामले में हुई थी गिरफ्तारी। 

  • 13 Dec 2024 4:11 PM IST

    Jabalpur News: बिना अनुमति नहीं हो सकेंगे सार्वजनिक आयोजन, दोपहिया रैली पर भी लगी रोक

    जिला दण्डाधिकारी ने आगामी दो माह के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन को रोकने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

  • 13 Dec 2024 4:07 PM IST

    सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

    देश के मौसम में लगातार बदलाव नजर आने लगा है। देश में ठंड दिन पर दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में लो इम्यूनिटी वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बॉडी का इम्यून सिस्टम लो तो मतलब बीमार पड़ना तय है। ऐसे में अगर आप अपने-आपको गर्म रखने के साथ-साथ अपनी इम्यूनिटी भी बूस्ट करना चाहते हैं तो आप घर में ही कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपना शरीर गर्म तो रखेंगे ही साथ ही अंदर से भी स्ट्रांग बनेंगे। 

  • 13 Dec 2024 3:58 PM IST

    Blaupunkt BTW300 Moksha+ ईयरबड्स भारत में लॉन्च

    जर्मन के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Blaupunkt ने भारत में अपने नए ईयरबड्स BTW300 Moksha+ को लॉन्च कर दिया है। TWS हेडसेट ट्रू एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें AI-सपोर्ट क्वाड-माइक यूनिट मिलती है, जो यूजूर को क्लियर कॉल अनुभव प्रदान करते हैं। ये एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड के साथ आते हैं और कहा जाता है कि ये पसीने से भी बचाते हैं। कंपनी का दावा है कि, TWS ईयरबड्स् में दी गई बैटरी कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। BTW300 Moksha+ टैप जेस्चर को सपोर्ट करता है और चार्जिंग केस पर एक LED पैनल है जो बैटरी की स्विचेशन को दर्शाता है। भारत में इसकी कीमत 1,999 रुपए रखी गई है।

  • 13 Dec 2024 3:42 PM IST

    सपा और कांग्रेस के बीच बढ़ रही दूरियां, कांग्रेस के कुछ फैसलों से दिख रहे हैं नाराज

    लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को पीछे करने वाली इंडिया गठबंधन में कुछ दिन बाद ही दूरी देखने को मिल रही है। ये दूरी संसद सत्र शुरू होने के बाद ही दिखने लगी थी। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस और सपा के रिश्तों में दिन पर दिन दूरी बढ़ रही है।

  • 13 Dec 2024 3:40 PM IST

    Jabalpur News: सड़क पर गड्ढे खोदे, कहीं मिट्टी तो कहीं पेड़ की टहनी लगाकर छोड़ा

    नगर निगम द्वारा पाइप लाइन सुधारने के लिए आए दिन सड़क पर गड्ढे खोदे जाते हैं, लेकिन दोबारा सड़क का री-स्टोरेशन नहीं किया जाता है। हाल ही में नगर निगम ने शहर की तीन प्रमुख लोकेशन पर पाइप लाइन सुधार के लिए गड्ढे खोदे। कहीं पर गड्ढे में मिट्टी भर दी है, तो कहीं पर पेड़ की टहनी लगाकर छोड़ दिया। इससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहाँ से दिन भर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना होता है, लेकिन किसी की भी नजर सड़क के गड्ढों पर नहीं पड़ रही है।


  • 13 Dec 2024 3:31 PM IST

    महाराष्ट्र में चंद्रशेखर बावनकुले और अजित पवार के बीच हुई मीटिंग

    महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मंत्रालय बंटवारे को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के मुखिया अजित पवार के बीच मंत्रालय बंटवारे को लेकर अहम मीटिंग हुई। 

  • 13 Dec 2024 3:13 PM IST

    हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की कोर्ट में पेशी। पेशी के लिए एक्टर को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस।

  • 13 Dec 2024 3:10 PM IST

    Jabalpur News: लाइनमैन मशीनी युग में भी ठेला, बाँस की सीढ़ी और रस्सी झूला से सुधार रहे फाॅल्ट

    प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों के लाइन कर्मियों के द्वारा 50 साल बाद भी पुराने सुरक्षा उपकरण संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के फाॅल्ट सुधारने जैसे लाइन जोड़ने, ब्रेकडाउन शटडाउन आदि के लिए लाइनमैन द्वारा ठेला, बाँस की सीढ़ी या पोल पकड़कर चढ़ना, रस्सी का झूला आदि का उपयोग किया जाता है। आधुनिक मशीनी युग में वर्षों पुराने सुरक्षा उपकरणों एवं संसाधनों का उपयोग बहुत ही हास्यास्पद है।

  • 13 Dec 2024 3:04 PM IST

    Panna news: राड एवं डण्डे से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ रिक्शा चालक

    बीते दिनांक १० दिसम्बर की शाम को जगात चौकी के पीछे खेजरा मंदिर में हुए विवाद के घटनाक्रम में रैकवार परिवार के सदस्यों द्वारा भी आरोपी छोटे उर्फ सरफराज खान के साथ राड एवं डण्डे से मारपीट की गई जिस पर छोटे उर्फ सरफराज खान पिता बाबू खान उम्र ४० वर्ष निवासी खेजडा मंदिर के पीछे की रिपोर्ट पर चार लोगो रूपेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, आनंदी विश्वकर्मा सभी निवासी खेजडा मंदिर पास पन्ना के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2) 118(1), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   13 Dec 2024 8:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story