NDLS Stampede Case: 'जनता को अलर्ट रहना चाहिए था...', न्य दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी

जनता को अलर्ट रहना चाहिए था..., न्य दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी
  • भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी
  • कहा- जनता को अलर्ट रहना चाहिए था
  • भगदड़ के चलते 18 लोगों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मची। जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गए हैं। पूरे मामले पर कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जनता को भी अलर्ट रहना चाहिए था और स्टेशन पर भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए थी... रेल मंत्री और सरकार काम कर रही है।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- दुखद घटना है। इसमें जनता को भी अलर्ट रहना चाहिए था और स्टेशन पर भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए थी। रेल मंत्री और सरकार काम कर रही है। मुआवजे की घोषणा की गई है। प्रयागराज से सटे 250 किलोमीटर से भीड़ आ रही है उसको वापस भेजना, जाम वाली जगहों पर पुलिस पानी और खाने की व्यवस्था कर रही है। ये इंतजाम रेलवे में भी होने चाहिए थे। यात्रियों को भी 26 जनवरी तक अलर्ट रहना चाहिए। दोनों तरफ से लापरवाही हुई है।

सपा नेता बीजेपी को घेरा

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा ने ऐसा प्रचार किया है कि पहले कभी कुंभ नहीं होता था जबसे भाजपा आई है तभी से कुंभ हो रहा है। सरकार ने कहा कि हम 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करेंगे और जिस दिन सबसे बड़ा स्नान होता है उसी दिन सरकार की पोल खुल गई। दिल्ली की घटना के बाद ये डबल इंजन की नहीं डबल 'ब्लंडर' की सरकार बन गई है।

अखिलेश यादव ने कहा- सुनने में आया है कि पत्रकारों को अस्पताल में जाने से रोका गया है। पहले दिन के भगदड़ में भी पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। जो कहते थे कि महाकुंभ डिजिटल हैं वे ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई।

Created On :   17 Feb 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story