एक राष्ट्र एक चुनाव: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार को बताया क्षेत्रीय आवाज़ों को मिटा देना वाला बिल
- लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाज़ों को मिटा देगा
- संघवाद को खत्म कर देगा और शासन को बाधित करेगा
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में विधेयक पेश करने को मंजूरी दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ट्वीट किया, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में कठोर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक' पेश करने को मंजूरी दे दी है। यह अव्यावहारिक और लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाज़ों को मिटा देगा, संघवाद को खत्म कर देगा और शासन को बाधित करेगा। उठो INDIA! आइए हम अपनी पूरी ताकत से भारतीय लोकतंत्र पर इस हमले का विरोध करें!
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के इच्छानुसार दो राज्यों के चुनाव कभी एक साथ करते हैं तो कभी अलग-अलग करते हैं। हम ये चाहते हैं कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को नए तरीके से देखा जाए। मतदाता सूची में धांधली होती है। चुनाव आयोग विपक्षी दलों के साथ बैठता भी नहीं, न ही सवाल उठाता है। पूरी चुनाव की प्रक्रिया में गंभीर मंथन होना चाहिए। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लोगों के मन में जो आशंका है उसका समाधान नहीं है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा, "रामनाथ कोविंद(समिति के अध्यक्ष) से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि आज इस देश की GDP कितनी है ये भी उन्हें बताना चाहिए। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश को कमजोर करेगा मजबूत नहीं करेगा।अगर ऐसी( 'वन नेशन, वन इलेक्शन') स्थिति बनेगी तो इससे देश कमजोर होगा।
Created On :   12 Dec 2024 6:36 PM IST