तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द लाया जाएगा भारत, जानें कस्टडी से लेकर रहने की जगह तक सब कुछ!

- 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी है तहव्वुर राणा
- अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाया जाएगा भारत
- एनआईए की कस्टडी में रहेगा तहव्वुर राणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 के मुंबई टेरर हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया जा रहा है। अमेरिका के कोर्ट की तरफ से तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) आज (9 अप्रैल) को 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लेकर आएगी। हालांकि, उसको दिल्ली ले जाया जाएगा या मुंबई, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एनआईए के साथ बिताएगा हफ्ता
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, उसको मुंबई में ही उतारे जाने की संभावना है, जहां पर उसने 26/11 की एक्टिविटी को अंजाम दिया था। सूत्रों का ये भी कहना है कि, शुरुआत में कुछ हफ्ते तहव्वुर राणा एनआईए के साथ ही बिताएगा। बता दें, तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें 150 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान खोई थी।
प्रत्यर्पण को रोकने वाली याचिका हुई खारिज
अमेरिका के कोर्ट ने भारत में उसके प्रत्यर्पण को रोकने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण को रोकने की मांग वाली याचिका को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स को पेश की गई थी।
ट्रंप ने दी मंजूरी
भारत ने 7 मार्च को कहा कहा था कि, राणा के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते महीने वाशिंग्टन में पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ही राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।
क्या था मामला?
तहव्वुर राणा को साल 2009 में एफबीआई की तरफ से गिरफ्तार किया गया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। बता दें, 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे और ये हमले पूरे चार दिन तक चले थे। इसमें कुल 17 लोग मारे गए थे जिसमें 9 हमलावर भी थे। वहीं, 300 से भी ज्यादा लोग हमले में बुरी तरह से घायल हुए थे।
Created On :   9 April 2025 3:08 PM IST