लोकसभा शीतकालीन सत्र: हंगामे के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा, स्पीकर बोले संसद के द्वार पर विरोध प्रदर्शन स्वीकार नहीं

हंगामे के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा, स्पीकर बोले संसद के द्वार पर विरोध प्रदर्शन स्वीकार नहीं
  • लोकसभा की कार्रवाई हुई स्थगित
  • स्पीकर ने बुलाया पक्ष-विपक्ष नेता को अपने चैंबर
  • राज्यसभा की कार्रवाई भी 12 बजे तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन की कार्रवाई की शुरूआत से एक दिन पहले ही धक्का-मुक्की के मामले पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद में प्रदर्शन किया। वहीं, बात करें आज की तो, डॉक्टर अंबेडकर को लेकर गतिरोध के बीच में ही लोकसभा की कार्रवाई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था।

राज्यसभा की कार्रवाई शुरू

राज्यसभा की कार्रवाई अब शुरू हो गई है। बता दें, राज्यसभा की कार्रवाई भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही सभापति ने लोकसभा का मैसेज देने को कहा। सेक्रेट्री जनरल वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर गठित जेपीसी में चर्चा करने के लिए 27 सदस्यों के नाम दिए गए हैं। जिसमें से 12 सदस्य राज्यसभा के भी होंगे। ये ऐलान राज्यसभा के वापस से स्थगित होने से पहले किए गए थे।

राज्यसभा की कार्रवाई भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बता दें, राज्यसभा वापस से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। उच्च सदन की कार्रवाई के शुरू होने के बाद ही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गठित जेपीसी में उच्च सदन से शामिल किए जाने वाले 12 सदस्यों के नाम का नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद ही विपक्षी दल के सदस्यों की तरफ से नियम 267 के तहत दिए गए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस का मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने संविधान पर चर्चा के साथ ही सदन में इस सत्र के चलते जो भी कामकाज हुआ। उसका ब्योरा रखा है और कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है।

Created On :   20 Dec 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story