Waqf Amendment Bill: संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होते ही बढ़ी दिल्ली की सुरक्षा, शाहीनबाग से जामिया नगर तक पुलिस तैनात, विरोध प्रदर्शन के आसार, पुलिस ALERT

संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होते ही बढ़ी दिल्ली की सुरक्षा, शाहीनबाग से जामिया नगर तक पुलिस तैनात, विरोध प्रदर्शन के आसार, पुलिस ALERT
  • दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
  • संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात
  • सीआरपीएफ जवान अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक के पास होने से कई नेता और मुस्लिम धर्मगुरू भड़के हुए हैं। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। बिल के प्रति विरोधी भावना को देखते हुए दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग इलाके में पुलिस बल तैनात है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बिलकुल अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं ताकि दंगा न भड़के। जामिया नगर से जामा मस्जिद तक पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है।

दिल्ली में फ्लैग मार्च

कई इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया है। इस मार्च से यह साफ संदेश दिया गया कि अगर कोई भी दंगे करने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जामिया नगर, जामा मस्जिद, जहांगीरपुरी और मुस्तफाबाद सहित कई इलाकों में भारती तादाद में सुरक्षाबल दिखाई दे रहे हैं ताकि माहौल खराब न हो सके।

CRPF जवान तैनात

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हालात बेकाबू न हों इसलिए सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के आस-पास भी CRPF के जवान खड़े हुए हैं। आपको बता दें कि, इस सभी इलाकों में अब तक विरोध देखने को नहीं मिला है।

संसद से बिला पास

वक्फ संशोधन बिल बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया और वोटिंग भी हुई। देर रात तक चर्चा के बाद बिल पास हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट डाले गए। वहीं, विरोध में 232 वोट पड़े।

राज्यसभा में बिल गुरुवार (3 अप्रैल) को पेश किया गया और यहां से भी यह पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े। जबकि, विरोध में 95 वोट मिले।

Created On :   4 April 2025 9:33 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story