प्रत्यर्पण: अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना होगा, पीसी में बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना होगा, पीसी में बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
  • वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की पहचान
  • जेडी वेंस की भारत यात्रा, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
  • भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी को लेकर कहा हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि, 13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी केस में भारतीय जांच एजेंसियों को मेहुल चोकसी की तलाश है।

विदेश मंत्रालय ने 26/11 मुंबई हमलों के आतंकी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर कहा पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले, लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी प्रतिष्ठा कम नहीं होगी। राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान को याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य आंतकी अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अभी भी बचा रहा है'।

रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा को लेकर कहा अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी टैरिफ पर जायसवाल ने कहा हम अमेरिकी पक्ष से बातचीत कर रहे हैं ताकि द्विपक्षीय व्यापार समझौता किया जा सके।

Created On :   17 April 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story