Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक में नहीं हुआ सीएम फेस को लेकर फैसला! कुछ दिनों का और करना होगा इंतजार

- बैठक में नहीं हुआ सीएम फेस को लेकर फैसला!
- कुछ दिनों का और करना होगा इंतजार
- बिहार में इसी साल है विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले गुरुवार को महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक हुई। जिसमें सीएम फेस को लेकर निर्णय नहीं हो सका। अब इस पूरे मामले को लेकर जडीयू और बीजेपी नेताओं ने तंज कसा है।
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में सीएम फेस को लेकर किसी भी नेता ने जवाब नहीं दिया। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह का संदेह नहीं है। यह संदेह एनडीए में है। उन्होंने कहा कि इस सवाल को वहां पूछें जहां कन्फ्यूजन है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी मुद्दों पर सहमति है, कहीं कोई विरोध नहीं है। 'महागठबंधन' एक है। जो भी निर्णय होगा, बता दिया जाएगा।इधर, राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं।
जदयू और बीजेपी ने कसा तंज
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- 'दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाकर लौटे तेजस्वी यादव आज पटना में महागठबंधन की बैठक में बड़े अभिभूत दिखे। पर न नेता चुना गया, न राजद विधायक रीतलाल यादव की गिरफ्तारी पर कोई प्रस्ताव ही आया। बैठक में नेतृत्व भी अधर में, नैतिकता भी नदारद रही। दरअसल, इस गठबंधन में गांठ ही गांठ है।
भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा- महागठबंधन के लोगों के बीच सीएम फेस को लेकर दंगल शुरू हो चुका है। इस दंगल में किसी के पैर टूटेंगे, तो किसी के कपड़े फटेंगे। बिहार के लोगों के लिए महागठबंधन की 'मीटिंग-सीटिंग' कॉमेडी सर्कस से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि पहले तो कोई किसी को सीएम फेस मानने के लिए तैयार नहीं होगा, और होगा भी तो सिर्फ ऊपर से। मन में कोई और केमेस्ट्री चल रही होगी।
Created On :   17 April 2025 9:16 PM IST