संध्या थिएटर भगदड़ मामला: पुलिस ने अल्लू अर्जुन से की पूछताछ, एक्टर ने एसीपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
- थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने की अल्लू अर्जुन से पूछताछ
- एक्टर ने एसीपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
- मंगलवार को जारी हुआ था पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मंगलवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान एक्टर के साथ उनके पिता अल्लू अरविंद भी मौजूद थे।
अपने वकील की मौजूदगी में अल्लू अर्जुन ने आईओ के पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अभियोजन पक्ष के वकील भी मौजूद थे। पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या पुलिस ने अनुमति नहीं दी है, फिर भी वे बिना परमिशन के क्यों पहुंचे और रोड शो किया?
अल्लू अर्जुन ने दिया ये जवाब
क्या उन्हें महिला की मौत के बारे में पता था? इस सवाल के जवाब में अल्लू अर्जुन ने कहा, 'हां.. मुझे अगले दिन इसके बारे में पता चला।' इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या एसीपी और डीसीपी ने उनसे ऑडिटोरियम में मुलाकात की? इस पर एक्टर ने कहा, 'उनमें से किसी ने भी मुझसे मुलाकात नहीं की। उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में झूठी बातें फैलाईं। साथ ही अल्लू अर्जुन ने इस बात पर जोर दिया कि मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण हुई और एक अभिनेता के तौर पर उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।'
बता दें कि थिएटर में हुई भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में अर्जुन को मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत उन्हें सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया था। अभिनेता ने पहले कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे।
पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज
हैदराबाद सिटी पुलिस ने रविवार को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का सीसीटीवी फुटेज जारी किया। इसमें नजर आ रहा है कि पुलिस अभिनेता को थिएटर से बाहर ले जा रही है। इस बारे में एसीपी रमेश ने बताया कि पुलिस की ओर से अभिनेता को भगदड़ के बारे में तब बताया गया था जब वह थिएटर में फिल्म देख रहे थे।
एक्टर के मैनेजर को दी थी जानकारी एसपी ने मीडिया को बताया, "अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष को सबसे पहले मौत के बारे में बताया गया, जब वे थिएटर में थे। हमने उन्हें यह भी बताया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है और एक लड़का अस्पताल में भर्ती है। लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया।"
Created On :   24 Dec 2024 6:08 PM IST