संभल हिंसा: सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, फोरेंसिक टीम को मेड इन पाकिस्ता 5 खोखा और 1 मिसफायर कारतूस मिले,
- संभल हिंसा में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
- मेड इन पाक कारतूस हुए बरामद
- यूएसए में बना कारतूस भी फोरेंसिक टीम को मिला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मंगलवार को नया खुलासा हुआ है। दरअसल, कोट गर्वी मोहल्ले से जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को नालियों से 5 खोखा और 1 मिसफायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री (POF) में बने हैं। इन कारतूसों का इस्तेमाल पाकिस्तानी आर्मी करती है।
ASP श्रीश चंद्र के मुताबिक पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे भी बरामद हुए। वहीं एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है।
19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद असल में हरिहर मंदिर है। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ। इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए।
संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस मामले में कहा कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे हुआ था। उसी दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। फोरेंसिक टीम और नगरपालिका ने जब मंगलवार को जांच की तो चौंकाने वाली चीज सामने आई। दरअसल, जांच में एक POF 9MM, 68-26 एक फायर केस मिला है।
इसके साथ ही एक 12 बोर डायमीटर का एक और खोखा मिला है जिस पर विनचेस्ट मेड इन यूएसए लिखा है। यहां मिले मेड इन पाकिस्तान कारतूस से यह साबित होता है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है।
Created On :   3 Dec 2024 11:51 PM IST