रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी: आरबीआई के मेल पर मिली रूसी भाषा में धमकी, बम से उड़ाने की कही बात, मुंबई पुलिस हुई सतर्क

आरबीआई के मेल पर मिली रूसी भाषा में धमकी, बम से उड़ाने की कही बात, मुंबई पुलिस हुई सतर्क
  • रिजर्व बैंक को मिली धमकी
  • मुंबई पुलिस हो गई एक्टिव
  • मेल भेजने वाले के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई समय से धमकी भरे इमेल और कॉल्स का सिलसिला लगातार जारी है। एयरलाइंस और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा मेल मिला है। इस मेल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक के पास रूसी भाषा में ये मेल मिला है। जो कि रिजर्व बैंक के गर्वनर की मेल आईडी पर किया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है। साथ ही, एमआरए मार्ग के पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले भी दी गई थी धमकी

बता दें, इससे पहले नवंबर में भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर के विभाग में धमकी भरा कॉल आया था। ये कॉल सुबह 10 बजे के आसपास आया था, जिसका कॉल कस्टमर केयर के नंबर पर ही की गई थी। उस शख्स ने फोन पर कहा था कि वो, लश्कर-ऐ-तैयबा का सीईओ बात कर रहा है। धमकी देने वाले ने कहा कि 'पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।' और इतना कहकर फोर काट दिया।

स्कूल और एयरलाइंस कंपनियों को भी धमकी

स्कूल और एयरलाइंस कंपनियों को भी इससे पहले कई सारे थ्रेट कॉल्स आ चुके थे। दिल्ली के करीब 16 स्कूलों को धमकी मिली थी जो कि इमेल के जरिए भी मिली थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले में लगातार जुटी हुई है।

Created On :   13 Dec 2024 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story