सीएम योगी पर सवाल: सदन में राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप का किया जिक्र, पीड़ित परिवार को दिया न्याय मिलने का भरोसा, यूपी सरकार पर लगाए आरोप

सदन में राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप का किया जिक्र, पीड़ित परिवार को दिया न्याय मिलने का भरोसा, यूपी सरकार पर लगाए आरोप
  • राहुल गांधी यूपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • हाथरस गैंगरेप के आरोपी बाहर घूम रहे हैं- राहुल
  • सदन में राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप का किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सदन में अपने भाषण के दौरान हाथरस गैंग रेप का जिक्र किया। इस दौरान उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रहे। उन्होंने मामले को लेकर सीएम योगी और राज्य की बीजेपी पर निशाना साधा।

हाथरस गैंगरेप पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया। हाथरस में चार साल पहले एक लड़की का गैंग रेप हुआ। जिन्होंने गैंगरेप किया, आज वह बाहर घूम रहे हैं, जबकि लड़की का परिवार अपने घर में बंद है। लड़की का परिवार बाहर नहीं जा सकता है और जो अपराधी हैं, वो रोज़ पीड़िता के परिवार को धमकाते हैं। परिवार ने मुझे बताया कि हमें बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया और CM ने इसके बारे में खुलकर मीडिया में झूठ बोला है। आखिर ये संविधान में कहां लिखा है कि जो बलात्कार करते हैं वह बाहर रहे। यूपी में संविधान नहीं लागू होता है, वहां पर मनुस्मृति लागू हो रही है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि परिवार ने मुझे बताया कि यूपी सरकार ने उनसे वादा किया था कि हम आपको कहीं और रहने की जमीन देंगे, लेकिन चार साल होने के बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया गया। मैं यह कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन संविधान को मानने वाले लोग हैं। अगर सरकार पीड़ित परिवार को री-लोकेट नहीं करेगी तो हम सब मिलकर उस परिवार का री-लोकेशन करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि अगर यूपी सरकार हाथरस के पीड़ित परिवार को री-लोकेट नहीं करेगी, तो INDIA गठबंधन मिलकर उस परिवार को री-लोकेट करेगा।

इंडिया गठबंधन पीड़ित परिवार को करेगा मदद- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार ने मुझे बताया कि यूपी सरकार ने उनके रहने के लिए कहीं और जमीन देने का वादा किया था, लेकिन 4 साल बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया। अगर यूपी सरकार पीड़ित परिवार को री-लोकेट नहीं करेगी, तो इंडिया गठबंधन मिलकर उस परिवार को री-लोकेट करेगा।

Created On :   14 Dec 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story