Crime News: पंजाब में हत्या कर डंकी रूट से अमेरिका से भाग गए थे दो भाई, डिपोर्ट होते ही पंजाब पुलिस ने दोनों को पकड़ा

पंजाब में हत्या कर डंकी रूट से अमेरिका से भाग गए थे दो भाई, डिपोर्ट होते ही पंजाब पुलिस ने दोनों को पकड़ा
  • अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों का तीसरा जत्था आज अमृतसर पहुंचा
  • 112 लोग उतरे अमृतसर एयरपोर्ट
  • इनमें पंजाब में मर्डर कर अवैध रूप से अमेरिका भागे दो भाई भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे दो चचेरे भाई संदीप और प्रदीप को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ ही पटियाला में हत्या का केस दर्ज है। दोनों ही पटियाला जिले के रहने वाले हैं। यह दोनों उन 116 लोगों में शामिल थे जिन्हें अमेरिका ने सी-17 विमान से दूसरे जत्थे में अमेरिका एयरफोर्स के जहाज से अमृतसर हवाई अड्डे लैंड हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों पर ही 2023 में दर्ज एक हत्या के मामले में संदीप सिंह और प्रदीप सिंह को शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया। जून 2023 में राजपुरा कस्बे में संदीप और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान संदीप के साथ प्रदीप का नाम भी मामले में जोड़ दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के खिलाफ एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी करवा रखी थी और दोनों ही अवैध रूप से डंकी लगाकर अमेरिका फरार हो गए थे।

वहीं, उनकी परिजन सुखजीत कौर ने कहा, "28 जनवरी से ही उनसे संपर्क हो रहा था। शनिवार की सुबह ही हमें पता चला कि उन्हें निर्वासित कर दिया गया है। हम स्तब्ध हैं।" परिवार अब भारी आर्थिक संकट में फंस गया है। संदीप और प्रदीप को अवैध डंकी रूट से अमेरिका भेजने में परिवार ने 90 लाख रुपये खर्च किए थे।

सुखजीत कौर ने बताया, "हमने गुरदासपुर के ट्रैवल एजेंट दलेर सिंह को पैसे दिए हैं। हमने अभी तक एजेंट से बात नहीं की है। उन्होंने अपनी तीन एकड़ जमीन और अपनी कार बेची थी। इसके अलावा उन्होंने एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे।"

बता दें कि रविवार रात करीब 10 बजे अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों का तीसरा जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ए ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों के आने की जानकारी सामने आई है। इनमें से हरियाणा के 44 और पंजाब के 33, गुजरात के 31, यूपी के 2 और हिमाचल और उत्तराखंड के 1-1 लोग हैं। एयरपोर्ट में इमिग्रेशन अधिकारी डिपोर्ट लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

इससे एक दिन पहले यानी शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे अमेरिकी विमान 116 भारतीयों का दूसरा जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। वहीं सबसे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को लेकर यूएस एयरफोर्स का पहला जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था। इस तरह तीन जत्थों में अब तक 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा जा चुका है।


Created On :   17 Feb 2025 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story