अयोध्या: उज्जवला योजना लाभार्थी मीरा मांझी को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, कहा - आपकी चाय पीकर प्रसन्नता हुई, भेजे अनोखे गिफ्ट

उज्जवला योजना लाभार्थी मीरा मांझी को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, कहा - आपकी चाय पीकर प्रसन्नता हुई, भेजे अनोखे गिफ्ट
  • आयोध्या में पीएम ने पी थी मीरा मांझी के घर की चाय
  • मुलाकात के 3 बाद लिखा पत्र
  • पत्र के साथ भेजे कई गिफ्ट

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। बीते साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट समेत कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने रामनगरी अयोध्या गए थे। यहां उन्होंने एक लंबा रोड शो भी किया था। इस बीच वह एक उज्जवला योजना लाभार्थी महिला मीरा मांझी के घर भी गए थे। जहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात भी की और चाय भी पी थी। अब इस मुलाकात के 3 बाद पीएम ने मीरा मांझी को पत्र लिखा है।

भेजे गिफ्ट

पत्र के साथ पीएम मोदी ने मीरा और उनके परिवार के लिए तोहफे भी भेजे हैं। इन तोहफों में चाय सेट, रंगो वाली ड्राइंग बुक और अन्य कई सामान हैं। पीएम ने पत्र में लिखा, 'आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई'।

नए साल की दी शुभकामनाएं

पीएम ने अपने पत्र में मीरा और उनके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा।''

उन्होंने आगे लिखा, ''आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्रेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित।''

Created On :   4 Jan 2024 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story