पीएम का दौरा आज: PM मोदी के बिहार पहुंचने से पहले सियासी पारा हाई, लालू यादव ने किया जोरदार हमला, किस योजना के उद्घाटन पर खड़े किए सवाल?

- पीएम मोदी आज जाएंगे बिहार
- 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त होगी जारी
- लालू यादव ने पीएम को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 फरवरी) को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वह भागलपुर 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी करने के लिए जा रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव होने हैं इसलिए योजनाओं का उद्घाटन दिखावटी रूप से किया जा रहा है।
पीएम के दौरे पर सियासत
लालू यादव का पीएम पर निशाना- प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी. चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।
पीएम मोदी ने किसानों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।
पप्पू यादव का बड़ा एलान
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार (23 फरवरी) को पीएम के दौरे से पहले बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने केंद्र सरकार और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से मखाना बोर्ड दफ्तर को स्थापित किए जाने के एलान की मांग की।साथ ही, सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सोमवार (24 फरवरी) को सीमांचल कोसी को बंद कर दिया जाएगा। बात न माने जाने पर वह रेलवे की पटरियों पर बैठकर धरना देंगे और चक्का जाम करेंगे। फिर चाहे इसके लिए उनके ऊपर गोलियां ही न क्यों चलाई जाएं। उन्होंने केंद्र सरकार और जेडीयू को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह एक भी ट्रेन को दिल्ली नहीं जाने देंगे। सरकार जो कर सकती है कर ले।
Created On :   24 Feb 2025 11:48 AM IST