Illegal Indian Migrant Deport Case: अमेरिका से 112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा, कल 116 आए थे

अमेरिका से 112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा, कल 116 आए थे
  • अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों का तीसरा जत्था अमृतसर पहुंचा
  • 112 अवैध भारतीय आए
  • अब तक 332 अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से भारत भेजा जा चुका

डिजिकल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों का तीसरा जत्था आज (16 फरवरी) को आज रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ए ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों के आने की जानकारी सामने आई है। इनमें से हरियाणा के 44 और पंजाब के 33, गुजरात के 31, यूपी के 2 और हिमाचल और उत्तराखंड के 1-1 लोग हैं। एयरपोर्ट में इमिग्रेशन अधिकारी डिपोर्ट लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उन्हें बाहर आने मेंम 3 से 4 घंटे लग सकते हैं। पुलिस के अधिकारी बस लेकर हरियाणा के लोगों के लिए बस लेकर पहुंचे हैं। इसी तरह पंजाब सरकार भी बसों के जरिए राज्य के लोगों को उनके घर तक पहुंचाएगी। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे अमेरिकी विमान 116 भारतीयों का दूसरा जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था।

इस विमान में महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर विमान में बैठाया गया था। एयरपोर्ट पर ही उनके परिवार से मुलाकात कराई गई। करीब 5 घंटे की वैरिफिकेशन के बाद पुलिस की गाड़ियों में सभी को घर छोड़ा गया था।

पहले जत्थे में आए थे 105 भारतीय

सबसे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को लेकर यूएस एयरफोर्स का पहला जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था। इस तरह तीन जत्थों में अब तक 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा जा चुका है।

Created On :   16 Feb 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story