कौन हैं उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी, ऐसा है राजनीतिक सफर
By - Bhaskar Hindi |3 July 2021 5:11 AM GMT
कौन हैं उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी, ऐसा है राजनीतिक सफर
हाईलाइट
- पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम
- विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे को विराम लग गया है। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को चुना गया । जो कि अब उत्तराखंड के नए सीएम होंगे। पुष्कर सिंह धामी ऊधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधायक हैं। धामी की युवाओं में अच्छी पकड़ है। उनका जन्म 16 सितंबर 1975 में पिथौरागढ़ के डीडी हाट में हुआ था। और उन्होंने स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई पदों में रहकर विद्यार्थी परिषद में काम किया। दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। धामी कुमायूं क्षेत्र के बड़े राजपूत चहेरे भी हैं।
Created On :   3 July 2021 10:29 AM GMT
Next Story