दिल्ली के वेलकम इलाके में हिंसक झड़प, इलाके में भारी पुलिस तैनात
- हाथापाई पत्थरबाजी में बदली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात से दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है। इस तनाव की वजह पहले दोनों समुदायों के कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई बाद में विवाद बढ़ता गया और पत्थरबाजी होने लगी। जिससे रात में ही इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है, और कईयों की तलाशी जारी।
संजय कुमार सैन, डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि फोटो चौक वेलकम पर दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पार्क में खेलते समय बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था।
Delhi | We got info that there was a quarrel between two groups at Photo Chowk Welcome, after which police team reached the spot. Preliminary investigation revealed that there was a fight between children while playing in the park: Sanjay Kumar Sain, DCP North East Delhi (04.05) pic.twitter.com/VVi5zM9H2u
— ANI (@ANI) May 4, 2022
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में दो समुदायों के बीच हुई हाथापाई की वजह इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में खेलने वाले बच्चों के बीच हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कई उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है कईयों की तलाश जारी है। हालफिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है।
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संजय कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बदमाशों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। मामले में आईपीसी और 108 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Some miscreants have been identified and detained. Around 20 people were rounded up and the search is on for others. Action is being taken in the matter under IPC and 108 CrPC: Sanjay Kumar Sain, DCP North East Delhi (04.05) pic.twitter.com/8jkWB3P2jn
— ANI (@ANI) May 4, 2022
Created On :   5 May 2022 8:09 AM IST