UP: कानपुर में पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित

UP: कानपुर में पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित
हाईलाइट
  • कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे

डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के कारण रेल सेवा भी बाधित हो गई।

सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से रवाना हो रही कानपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के कोचों के बेपटरी होने से कई पिलर और प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। रेलवे के अधिकारियों ने कहा, उनकी प्राथमिकता बेपटरी होने के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग को साफ करना है। कोचों को क्रेनों की सहायता से हटाया जा रहा है।

रेल ट्रैफिक के उप प्रमुख प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि बेपटरी हुए दो कोच महिलाओं के लिए थे। घटना के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चला है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की जा रही है।

Created On :   28 Aug 2019 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story