नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गिरफ्त में 2 बदमाश, 1 घायल
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। सोमवार तड़के करीब तीन बजे नोएडा के सेक्टर 15 में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाशों के साथ हुए एनकाउंटर में पुलिस ने दो बदमाश संदीप और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया। जिसका नाम भरत बताया जा रहा है। इस घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में इस मुठभेड़ में 6 बदमाश शामिल थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
2 arrested, 1 injured 3 absconding after a police encounter in Noida sector 15. One rifle has been seized by the police. pic.twitter.com/183MM2F9Gw
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2018
सेक्टर 20 के एसएचओ मनीष सक्सेना के मुताबिक यह सभी बदमाश दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के रहने वाले हैं। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूर्व में बिजलीघर पर तैनात गार्ड से लूटी बंदूक, 32 बोर पिस्टल, एक जेन स्टीलो कार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात लुटेरे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा में आए हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन कार में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक बदमाश घायल हो गया।
इससे पहले 8 जून को भी लूट की फिराक में घूम रहे बदमाशों एवं थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी।
Created On :   25 Jun 2018 2:34 PM IST