पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता वीर बहादुर बच्चों से बातचीत की

Today PM Modi will interact with the brave children, the winners of the National Child Award
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता वीर बहादुर बच्चों से बातचीत की
बहादुर बच्चे पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता वीर बहादुर बच्चों से बातचीत की
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में सभी वीर बहुादुर बच्चों  से बातचीत की।

 

पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति और वीरता की छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। इस साल बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 के लिए चुना गया है। पीआरबीपी के तहत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र  दिया जाता है।

कल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एक समारोह में 6 लड़के और 5 लड़कियों समेत 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था।  आज देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब राष्ट्रपति ने बच्चों को सलाह दी कि वे देश के हित के बारे में सोचें और जब भी मौका मिले देश के लिए काम करें।  राष्ट्रपति  मुर्मू ने कहा, भारतीय जीवन-मूल्यों में परोपकार को सर्वोच्च स्थान है। राष्ट्रपति ने दूसरों के लिए जीने वाले जीवन को सार्थक बताया।  राष्ट्रपति  मुर्मू ने  कहा, बच्चे हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। उनके भविष्य-निर्माण के लिए की गई हर कोशिश हमारे समाज और देश के भविष्य को स्वरूप प्रदान करती है। राष्ट्रपति ने कहा हमें बच्चों के उनके सुरक्षित और खुशहाल बचपन तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। 

राष्ट्रपति ने आगे कहा, बच्चों को पुरस्कार देकर, हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रोत्साहित और सम्मानित कर रहे हैं।  राष्ट्रपति ने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ  करते हुए कहा कि विजेता बच्चों ने इतनी कम उम्र में ही इतना अदम्य साहस और पराक्रम दिखाया है कि उन्हें उनके बारे में जानकर न केवल आश्चर्य हुआ, बल्कि वह इससे अभिभूत हो गईं, उन्होंने कहा कि इनके उदाहरण सभी बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं।

 

Created On :   24 Jan 2023 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story