Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में इंडियन आर्मी, एक बार फिर IED ब्लास्ट से उड़ाया आतंकी का घर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में इंडियन आर्मी, एक बार फिर IED ब्लास्ट से उड़ाया आतंकी का घर
  • सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
  • पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के घर तबाह
  • अब तक 6 के घर मिले मिट्टी में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना सुपर एक्टिव मोड में है। लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है जाकि आतंकियों को पकड़ कर जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जा सके। बीते 49 घंटों में सेना ने 6 आतंकवादियों के घरों को तबाह कर दिया है। शुक्रवार देर रात सेना ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के शोपियां के छोटीपोर गांव स्थित घर को मिट्टी में मिला दिया है।

घर बना खंडहर

आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे के घर को IED ब्लास्ट कर मलबे में तबदील कर दिया। जानकारी के मुताबिक, तीन से चार साल से आतंकी गतिविधियों का हिस्सा रहा है। पलगाम आतंकी हमले के बाद जिन आतंकियों के घर तबाह किए गए हैं उन 6 के नाम आदिल गोजरी (बिजबेहरा), आसिफ शेख (त्राल), अहसान शेख (पुलवामा), शाहिद कुट्टे (शोपियां), जाकिर गनी (कुलगाम), हारिस अहमद (पुलवामा) हैं।

यह भी पढ़े -'खरगे सत्ता के लिए बंधुआ मजदूर और गुलाम की तरह कर रहे व्यवहार...', डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा आरोप, जानें क्यों कहा ऐसा

सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि, यह ऑपरेशन साउथ कश्मीर के शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जिलों में जारी है। सेना अब बिलकुल पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है।

दर्जनों लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। जिसमें 26 से 28 पर्यटकों की जान चली गई। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका जहब पूछा और फिर गोली चलानी शुरी कर दी। इस घिनौने कृत्य के बाद देशभर में गुस्सा है। लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Created On :   26 April 2025 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story