मोदी ने विपक्ष में रहते PM की तौहीन की, लेकिन हम ऐसा नहीं करते : राहुल

today is the rahul gandhis second day in gujarat
मोदी ने विपक्ष में रहते PM की तौहीन की, लेकिन हम ऐसा नहीं करते : राहुल
मोदी ने विपक्ष में रहते PM की तौहीन की, लेकिन हम ऐसा नहीं करते : राहुल

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के प्रचार में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रविवार को गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। जहां उन्होंने कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बातचीत की और अपने ट्वीटस को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी सलाह पर तीन से चार लोगों की टीम ट्वीट करती है और राजनीतिक विषयों पर सभी ट्वीट मेरे होते हैं।इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हम प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान रखने हैं, लेकिन विपक्ष में रहते हुए मोदी ने कभी इसका ध्यान नहीं रखा। हमनें कभी इस पद की तौहीन नहीं की।  

इसके बाद राहुल वादीनाथ मंदिर जाएंगे जहां पूचा अर्चना करेंगे। उसके बाद वो बनासकांठा जाएंगे, जहां वो लोगों से मिलेंगे और तीन सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इसके बाद राहुल पाटन में लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल ने अपने दौरे की शुरुआत शनिवार को गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर से की थी। बाद में वे अंबाजी मंदिर भी गए थे। मंदिरों में दर्शन करने के बाद चुनाव प्रचार करने की राहुल की नई रणनीति से भाजपा परेशान है और इसको लेकर भाजपा समर्थकों का दर्द सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। 

राहुल अपने आज के दौरे के दौरान कांग्रेस की सोशल मीडिया और आईटी टीम से बातचीत करेंगे। इसी के ही साथ बनासकांठा मेंतीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम करीब 6 बजे पाटन पुहंचेंगे।

यह भी पढें-"हम अब भी खुश नहीं हैं, देश 5 अलग-अलग नहीं 1 टैक्स चाहता है"

शनिवार दौरे का दिन
राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के पहले दिन की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर में पूजा कर की थी। राहुल के अक्षरधाम की यात्रा को पाटीदार समुदाय को खुश करने की कोशिश माना जा रहा है। आपको बता दें कि इसे पहले पीएम मोदी जब गुजरात आए थे तो वो भी अक्षरधाम मंदिर गए थे। उसके बाद GST पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस और देश की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला जिसके बाद ही सरकार ने 28 फीसदी से काफी आइटमों को 18 फीसदी में पर लाया गया है। हालांकि अभी भी हम खुश नहीं हैं, और हम रुकेंगे नहीं। हिन्दुस्तान को 5 अलग अलग टैक्स नहीं चाहिए, एक टैक्स चाहिए। राहुल ने जोर दिया कि GST में ढांचागत बदलाव होना चाहिए।
 
इसके बाद राहुल शाम को भी प्रख्यात शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर पहुंचे। जहां पहुंच उन्होंने इस प्रसिद्ध मंदिर में माता को चुनरी चढाई। रक्षा सूत्र बंधवाया और दान पेटी में पैसा डाला। पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वह हाथ जोड कर गर्भगृह में खड़े रहे।

राहुल का यह दौरा 13 नवंबर को मेहसाणा के विसनगर में खत्म होगा। यह वो जगह है जहां से जुलाई 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की हिंसक शुरुआत हुई थी। साथ ही वे मेहसाणा में व्यापारियों को भी संबोधित करेंगे।

Created On :   12 Nov 2017 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story