ज्यादातर मरीजों में दिखे ये लक्षण, भूल कर भी न करें ये गलती और हो जाइए सतर्क
- भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 23 पहुंची
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 23 हो चुकी है। कुछ संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन, ज्यादातर मरीजों में एक बात कॉमन है। इसलिए अगर आप में भी ये लक्षण दिखाए दें तो, अपना टेस्ट जरुर करवा लें। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
दक्षिण अफ्रीका से आया कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे है। माना जा रहा है कि, ये अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट है, जिसने बहुत कम समय में डेल्टा की जगह ले ली है। ये असामान्य तरीके से म्यूटेट होता है, जिसकी वजह से री-इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन, इसके कोई खास लक्षण अब तक सामने नहीं आए है।
भारत के मरीजों में कौन से लक्षण?
देश में अब तक 23 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में जोखिम वाले देशों से 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। राहत की बात तो ये है कि, इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन, 1 मरीज में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण पाए गए है। राजस्थान में ओमिक्रॉन के 9 मरीजों की पुष्टि हुई और ये सभी एसिम्टोमैटिक हैं यानि कि इनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए है।
आज तक की खबर के अनुसार, जयपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बिजनेसलाइन से बातचीत में कहा कि, हमें कोरोना के 11 मरीज मिले। ये मरीज या तो ओमिक्रॉन संक्रमित परिवारों से ताल्लुख रखते है या फिर जर्मनी की यात्रा से लौटे है। इसलिए हमने इनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा है। लेकिन, जो लोग भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए है उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है। दिल्ली के LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि, ओमिक्रॉन मरीज में सर्दी और गले की खराश के अलावा और कोई लक्षण नहीं देखा गया है। ज्यादातर मरीज एसिम्टोमैटिक है।
हल्के लक्षणों पर वैज्ञानिकों की राय
ओमिक्रॉन मरीजों में हल्के लक्षणों को लेकर वैज्ञानिकों ने अपनी राय देते हुए चिंता जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सपर्ट्स का मानना है कि, जब लोगों में कम लक्षण दिखाई देते है तो, वो इसे लेकर गंभीर नहीं होते और टेस्टिंग कम करवाते है और आइसोलेट भी नहीं होते है। बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती है कि, वो कोरोना पॉजिटिव है। इसलिए अगर आपको हल्के लक्षण दिखाई दें तो, अपना टेस्ट जरुर करवा लें।
Created On :   9 Dec 2021 4:05 PM IST