युवक की हत्या से उदयपुर में मचा हाहाकार, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
- उदयपुर में कन्हैयालाल के मर्डर पर आक्रोश
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के युवक की निर्मम हत्या के बाद चारो तरफ आक्रोश का माहौल है। राजस्थान की पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। इस घटना के बाद न केवल राजस्थान बल्कि देश के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध हो रहे हैं। घटना को लेकर राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्च स्तरीय बैठक लेकर सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला कलेक्टरों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेशभर में इंटरनेट सेवा बंद
राजस्थान में युवक की हत्या होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। पूरे घटना पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नजर बनाए हुए हैं। मुख्य सचिव ने कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लगाने के लिए कहा गया हैं।
इसके साथ ही अब चार लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर रोक लग गई है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के अवकाश को भी निरस्त कर दिया गया है। उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक
उदयपुर में हुए युवक की हत्या के बाद मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं कि घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि धर्म गुरूओं से अपील की जाए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार ने कहा कि सभी जिलों में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखी जाए।
फोटो क्रेडिट- एएनआई
Created On :   28 Jun 2022 5:07 PM GMT