नोएडा के प्राइवेट स्कूल में 13 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप, सीएमओ ने कही ये बात
- 13 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटव पाए गए
- गाजियाबाद के 2 स्कूलों के 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश में जहां सबकुछ सामान्य होने लगा है। लोग अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगे हैं। छात्र स्कूल जाना शुरू कर दिए हैं। कई जगहों पर पूरी क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई हैं। तो वहीं एक बार फिर कोरोना को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है। एएनआई न्यूज के मुताबिक नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल की ओर से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा को एक पत्र मिला है। जिसमें बताया गया है कि 13 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
हालांकि पत्र में कोरोना मरीजों का फोन नंबर व घर का पता नहीं बताया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ नोएडा ने स्कूल में एक टीम भेजी थी, लेकिन स्कूल बंद होने की वजह से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए संकेत है कि कोरोना फिर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया तो ऐसे मामले और भी स्कूलों में दिख सकते हैं।
गाजियाबाद में भी स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना के मामले स्कूलों में बढ़ने से अभिभावकों को चिंता सताने लगी है। नोएडा से पहले गाजियाबाद के रिहायशी इलाके इंदिरापुरम के 2 स्कूलों के 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्कूल को बंद कर ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि एक स्कूल में 3 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं, वही दूसरे स्कूल में 2 छात्र पॉजिटिव मिले है।
सीएमओ का दावा है कि जो भी इन बच्चों के संपर्क में आए हैं, उनकी स्कैनिंग की जा रही है और स्कूलों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। अगर इसी तरह से स्कूलों में कोरोना का मामला बढ़ता रहा, तो एक बार फिर सरकार को सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने के लिए आदेश देना पड़ सकता है।
Created On :   11 April 2022 11:56 PM IST