श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज, लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी

The minimum temperature in Srinagar was minus 2.5.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज, लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी
जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज, लद्दाख में कड़ाके की ठंड जारी
हाईलाइट
  • ये अब तक का सबसे कम तापमान है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने कहा, शीत लहर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 जबकि गुलमर्ग में शून्य से 1.6 नीचे दर्ज किया गया।

द्रास शहर में शून्य से 12.8, लेह में शून्य से 11.9 और कारगिल में शून्य से 7.4 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर और कटरा दोनों में 8.8, बटोटे में 3.6, बनिहाल में शून्य से 0.6 नीचे और भद्रवाह में न्यूनतम 1.5 था। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 से 7 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

(आईएएनएस)

Created On :   1 Dec 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story