जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, रुक-रुककर हो रही फायरिंग
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जा रही है। शुक्रवार देर रात से अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
#JammuAndKashmir: A brief exchange of fire occurred late night between terrorists and security forces in Anantnag district"s Kokarnag area. Area under cordon. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 30, 2019
शुक्रवार को मार गिराए दो आतंकी
इससे पहले शुक्रवार को बडगाम के सुत्सु गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और चार जवान जख्मी हो गए। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। आतंकियों के पास से दो हथियार बरामद हुए।
गुरुवार को चार आतंकियों का मार गिराया
सुरक्षाबलो ने गुरुवार को शोपियां और हंदवाड़ा में चार आतंकियों को मार गिराया। इस साल मार्च तक सुरक्षाबलों ने 60 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के 22, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 15 और लश्कर-ए-तैयबा के 14 आतंकी है।
Created On :   30 March 2019 8:36 AM IST