गुजरात: कच्छ में आतंकी अलर्ट, तेज हुई पेट्रोलिंग, पुलिस और CISF टीम ने की चेकिंग
- गुजरात के कच्छ में आतंकी अलर्ट जारी
- पुलिस और CISF टीम का चेकिंग अभियान जारी
- पुलिस ने तेज की पेट्रोलिंग
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के कच्छ में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। हमले की संभावना को देखते हुए समुद्री पुलिस, कस्टम और सीआइएसएफ (CISF) संयुक्त पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान तटीय इलाकों में लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिन पहले हमले को लेकर अलर्ट किया था। जिसके बाद से गुजरात के समुद्री तटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Kutch: Marine police, Customs CISF conduct joint sea patrolling amid terror alert in Kutch; #visuals from August 29. pic.twitter.com/J5CkWdcBJ5
— ANI (@ANI) August 29, 2019
वहीं पाक कमांडों के गुजरात में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए कांडला बंदरगाह पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, कमांडों समुद्री मार्ग से कच्छ के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेने वाले एसएसजी कमांडो या आतंकवादी छोटी नौकाओं का इस्तेमाल कर कच्छ की खाड़ी और सरक्रीक इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद से ही इलाके में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा रही है। कच्छ में आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।
Created On :   30 Aug 2019 3:24 AM GMT