दलितों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान से पूछा यह सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान से राजद नेता तेजस्वी यादव ने दलितों के मुद्दे से जुड़े कुछ सवाल पूछे हैं। SC/ST एक्ट के समर्थन में भारत बंद में शामिल न होने पर रामविलास पासवान से तेजस्वी ने पूछा है कि दलितों से जुड़े मुद्दों पर रामविलास पासवान पहले की तरह मुखर क्यों नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, "श्री रामबिलास पासवान जी बताए वो SC/ST एक्ट के समर्थन में भारत बंद का समर्थन क्यों नहीं कर रहे? RSS की मनुवादी व्यवस्था का विरोध क्यों नहीं कर रहे? वो दलितों के मुद्दों पर मुखर क्यों नहीं है? वो बहुजन एकता एवं दलित/पिछड़ा विरोधी बीजेपी के हाथों में क्यों खेल रहे है?"
श्री रामबिलास पासवान जी बताए वो SC/ ST एक्ट के समर्थन में भारत बंद का समर्थन क्यों नहीं कर रहे?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 31, 2018
RSS की मनुवादी व्यवस्था का विरोध क्यों नहीं कर रहे?
वो दलितों के मुद्दों पर मुखर क्यों नहीं है?
वो बहुजन एकता एवं दलित/पिछड़ा विरोधी बीजेपी के हाथों में क्यों खेल रहे है?
गौरतलब है कि SC/ST एक्ट के समर्थन में विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें राजद भी शामिल है। रामविलास पासवान भी दलितों के बड़े नेता हैं और समय-समय पर दलितों के लिए पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी आंदोलन करती रही है लेकिन NDA सरकार में शामिल होने के कारण इस बार पासवान दलितों के इस आंदोलन को समर्थन नहीं कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर तेजस्वी ने रामविलास पासवान पर सवाल दागे हैं।
इसके साथ ही तेजस्वी ने शनिवार को दलित समुदाय द्वारा मोकामा में मनाई जाने वाली चौहरमल जयंती में रामविलास पासवान को दिखाए गए काले झंडो पर भी उन्हें सलाह दी है। तेजस्वी ने कहा है, "बाबा चौहरमल समारोह में दलित और पासवान समाज द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री रामबिलास पासवान जी के विरोध में नारेबाज़ी व काले झंडे दिखाने की निंदनीय घटना पर श्री रामबिलास जी को आत्मचिंतन और मनन करना चाहिए। RSS और मोदी जी के दबाब में दलितों के मुद्दों पर वो चुप्पी क्यों साधे हुए है?"
बाबा चौहरमल समारोह में दलित और पासवान समाज द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री रामबिलास पासवान जी के विरोध में नारेबाज़ी व काले झंडे दिखाने की निंदनीय घटना पर श्री रामबिलास जी को आत्मचिंतन और मनन करना चाहिए। RSS और मोदी जी के दबाब में दलितों के मुद्दों पर वो चुप्पी क्यों साधे हुए है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 31, 2018
Created On :   1 April 2018 12:32 AM IST