West Bengal Violence: वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव, अब सीएम ममता बनर्जी का आया पहला बयान, कहा- दंगा किस बात का?

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव, अब सीएम ममता बनर्जी का आया पहला बयान, कहा- दंगा किस बात का?
  • वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव
  • अब सीएम ममता बनर्जी का आया पहला बयान
  • कहा- दंगा किस बात का?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा के दौरान पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों पर भी पत्थर से हमला किया गया है। सड़क और रेल यातायात को भी बाधित किया गया है। इस बीच पूरे मामले पर सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को केंद्र सरकार ने बनाया है। ऐसे में लोगों के जवाब केंद्र सरकार से ही मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- जिस कानून के खिलाफ जनता प्रदर्शन कर रही है, वह हमने नहीं बनाया है। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है। इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए। सीएम ममता ने साफ कर दिया है कि राज्य में वक्फ कानून नहीं लागू होगा। उन्होंने कहा कि कानून को लेकर केंद्र से जवाब मांगा जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल ने कहा- सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं. जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

दंगा किस बात का?- सीएम ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा- हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा तो दंगा किस बात का? उन्होंने आगे कहा कि हम दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- कुछ राजनीतिक दल सियासी फायदे के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएं। मेरे हिसाब से धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता और सद्भाव है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं।

पुलिस ने दिया अपडेट

इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल पुलिस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुटी से 70 और समसेरगंजा से 41 लोगों को हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। मुर्शिदाबाद की स्थिति काफी खराब है। हिंसा के तनाव के देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। पुलिस ने कहा- सुटी और समसेरगंज क्षेत्र में पुलिस की लगातार गश्ती जारी है। किसी भी जगह पर किसी को भी इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। हम कानून को भंग होने नहीं देंगे। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील की है।

राज्य में हो रही हिंसा की निंदा करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है, तो उसे केंद्र से मदद मांगनी चाहिए। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- यह एक पूर्व नियोजित हिंसा थी, जो लोकतंत्र और शासन पर हमला है।

Created On :   12 April 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story