तमिलनाडु: कोयंबटूर में भारी बारिश का कहर, दीवार गिरने से 15 की मौत
डिजिटल डेस्क, कोयंबटूर। तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के कोयंबटूर जिले के मेट्टुपालयम में एक कंपाउंड की दीवार गिर गई। सोमवार सुबह हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। दीवार गिरने से तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। मलबे में दबे बाकी लोगों को रेस्क्यू टीम की मदद से निकाला जा रहा है। वहीं सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
Tamil Nadu: 15 persons dead after a compound wall collapsed damaged three houses in Nadoor Kannappan Layout in Mettupalayam today morning, following heavy rain in the region. Rescue operation underway. pic.twitter.com/hLDGlFMiTx
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बता दें कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज की छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं मद्रास विश्वविद्यालय और अन्न यूनिवर्सिटी ने बारिश के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
Tamil Nadu: Examinations of Madras University and Anna University scheduled for tomorrow have been postponed in view of heavy rainfall forecast in the area. https://t.co/CjPTLkF8l2
— ANI (@ANI) December 1, 2019
Created On :   2 Dec 2019 10:43 AM IST