ऐसे क्रेश हुआ सेना का दमदार विमान, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का पूरा हाल
- एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।
- जनरल बिपिन रावत को लेकर सस्पेंस बरकरार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने के बाद से पूरा देश गहरे सदमे में है। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया है कि ये घटना कैसे हुई है। इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शी कृष्णस्वामी के अनुसार सबसे पहले एक तेज आवाज सुनाई दी। जब वो घर से बाहर निकले तो सामने एक आग का गोला सा नजर आया। थोड़ा आगे जाने पर इतना समझ आया कि एक हेलिकॉप्टर पेड से टकराकर गिरा पड़ा है। दो तीन लोग हेलिकॉप्टर से बाहर निकलते दिखे। वे बुरी तरह से जले हुए थे। थोड़ी दूर तक चले और फिर गिर पड़े। इंडियाटूडे के मुताबिक कृष्णा स्वामी ने उसके बाद आस पास से लोगों को मदद के लिए बुलाया और फायरब्रिगेड को सूचित किया।
इस प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार: हेलीकॉप्टर (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल #बिपिन_रावत और अन्य) ने बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भरी, मौसम साफ था, एक तेज विस्फोट के साथ कटहल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया #हेलीकॉप्टर_क्रैश #IAFMi17V5 #IndianArmy #Coonoor #तमिलनाडु #BipinRawat #Bipin pic.twitter.com/dg2Jn9WfbM
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) December 8, 2021
क्या हो सकती हैं संंभावनाएं?
आपको बता दें कि जो खबरें आ रही है, उसके अनुसार हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ वह इलाका बहुत ही घना है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।
11 की मौत, सीडीएस गंभीर
इस हेलिकॉप्टर क्रेश में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के शिकार हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें सीडीएस और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। अब तक मिली खबरों के अनुसार सीडीएस को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Created On :   8 Dec 2021 4:16 PM IST