दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने की संभावना, एक्यूआई बेहद खराब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)के अनुसार, सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्ररता 75 प्रतिशत दर्ज की गई।
वायु गुणवत्ता में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 73 और 138 है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च(सफर) के अनुसार, दोनों मध्यम श्रेणी के अंतर्गत हैं। शहर की कुल वायु गुणवत्ता एक्यूआई 303 पर बहुत खराब है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में बहुत खराब श्रेणी के तहत 325 का एक्यूआई दर्ज किया है, आईटीओ का एक्यूआई 270 खराब है, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 293 पर खराब है, शादीपुर में 371 पर बहुत खराब है। नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई भी खराब श्रेणी में है।
(आईएएनएस)
Created On :   30 Oct 2021 11:00 AM IST