आत्मनिर्भर भारत: PUBG की जगह अक्षय का FAU-G, अक्षय कुमार ने फौजी गेम लाने का ऐलान किया, वीर ट्रस्ट को जाएगा रेवेन्यू का 20% 

Self-reliant India: Akshays FAU-G in place of PUBG, Akshay Kumar announced to bring military games
आत्मनिर्भर भारत: PUBG की जगह अक्षय का FAU-G, अक्षय कुमार ने फौजी गेम लाने का ऐलान किया, वीर ट्रस्ट को जाएगा रेवेन्यू का 20% 
आत्मनिर्भर भारत: PUBG की जगह अक्षय का FAU-G, अक्षय कुमार ने फौजी गेम लाने का ऐलान किया, वीर ट्रस्ट को जाएगा रेवेन्यू का 20% 
हाईलाइट
  • गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20% भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा
  • पबजी भारत में 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत में PUBG मोबाइल गेम ऐप पर प्रतिबंध लगने के दो दिन बाद बेंगलुरु स्थित कंपनी घरेलू गेम ऐप FAU-G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।

यह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है। उन्होंने ने इस ऐप का अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए मैं एक एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड प्रेजेंट कर रहा हूं। एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे।अक्षय ने कहा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है।

पबजी भारत में 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था
फौजी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। यह गेम तब लॉन्च किया जा रहा है, जब पबजी पर बैन लगा दिया है। पबजी भारत में बेहद पॉपुलर था। इसे देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था।

गलवान में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प के बाद केंद्र ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स, 27 जुलाई को 47 ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप्स बैन किए हैं। हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी मौजूद है। लेकिन, अक्षय कुमार के अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फौजी को लेकर पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा फौजी
अक्षय के इस गेम के बारे में शेयर करते ही यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। FAU-G यानी फौजी गेम को विशाल गोंदाल के इंडिया गेम्स और बैंगलुरु के एनकोर गेम्स ने मिलकर तैयार किया है। इंडिया ट्रेंडिंग में आते ही महज एक घंटे के अंदर इस पर करीब 20 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं।

Created On :   5 Sept 2020 2:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story