पवित्र गुफा से 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए सुरक्षा बल, कल भारी बारिश से हुई थी 15 लोगों की मौत

अमरनाथ यात्रा पवित्र गुफा से 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए सुरक्षा बल, कल भारी बारिश से हुई थी 15 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमरनाथ में बादल फटने के डर से सुरक्षा बलों ने तीर्थयात्रियों को आपदा वाले स्थान से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। पवित्र गुफा से पंजतरणी का 6 किमी का इलाका है। हम लगभग 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए हैं। उन्हें खाना शेल्टर, आदी मुहैया कराया जा रहा है। हमने रात में ही सभी लोगों को रास्ते से बचा लिया था।

आज सुबह बादल फटने की घटना के बाद प्रभावितों को निकालने के लिए सेना के जवान नीलग्रार के बालटाल पहुंचे।  नोडल चिकित्सा अधिकारी मेजर पंकज कुमार ने बताया, "10 मरीज आए थे जिनको हमने प्राथमिक चिकित्सा देकर बालटाल अस्पताल भेजा है।

Created On :   9 July 2022 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story