UP: फिरोजाबाद में RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या
- पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर कार्यकर्ता को गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
डिजिटल डेस्क, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेखौफ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर कार्यकर्ता को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
RSS worker Sandeep Sharma shot dead by bike-borne miscreants in Uttar Pradesh"s Firozabad. The body has been sent to district govt hospital for post-mortem. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2018
दरअसल घटना मंगलवार देर रात की है। यहां आरएसएस के जिला पर्यावरण प्रमुख संदीप शर्मा जैसे ही अपने घर से बाहर निकले, बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए संदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोगों में आक्रोश, मौके पर विधायक
बताया गया कि संदीप खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय बीजेपी विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचा कर जायजा लिया। हत्या के बाद से स्थानीय लोगों मेंं काफी आक्रोश है। देर रात भी लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी।
We have launched a search operation against the accused. They will be nabbed soon. Further details are being ascertained: Raja Srivastava, IG Agra zone on RSS worker Sandeep Sharma shot dead by bike-borne assailants in Firozabad yesterday pic.twitter.com/d7jBOqQT0h
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2018
10 साल से आरएसएस से जुड़े थे संदीप
जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा पर्यावरण जिला प्रमुख के पद पर तैनात थे और करीब पिछले 10 सालों से वो आरएसएस से जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस ने हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   4 July 2018 7:43 AM IST