चिंतन शिविर में शामिल होने रायवाला पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

RSS chief Mohan Bhagwat reached Raiwala to join the Chintan camp
चिंतन शिविर में शामिल होने रायवाला पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत
उत्तराखंड चिंतन शिविर में शामिल होने रायवाला पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत
हाईलाइट
  • सुरक्षा के लिहाज से बैठक स्थल के साथ आसपास रायवाला पुलिस नजर रखे हुए है।

डिजिटल डेस्क, देहरादून। सोमवार से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तराखंड के रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पुहंचे। सुबह करीब सात बजे मसूरी एक्सप्रेस से ओ रायवाला जंक्शन पहुंचे। वहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे और थानाध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी मौजूद रहे। वहीं शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो चुका था।

संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम से विधिवत चिंतन शिविर शुरू होना है। वहीं रायवाला में अगले सात दिन तक वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। बीते शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। लोकल इंटेलिजेंस व स्थानीय प्रशासन की टीम कार्यक्रम स्थल के आसपास डेरा डाले हुए है।

रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में संघ का चितन शिविर पांच से 12 अप्रैल तक चलेगा। रविवार को प्रदेश के एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने संघ प्रमुख के रूट की जानकारी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सुरक्षा के लिहाज से बैठक स्थल के साथ आसपास रायवाला पुलिस नजर रखे हुए है।

वहीं प्रशासन ने रायवाला जंक्शन से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले साढ़े चार किलोमीटर सड़क मार्ग को चकाचक कर दिया है। सड़क के डामरीकरण के साथ ही दोनों तरफ सुरक्षा इंडिकेटर व कई जगह सूचना पट लगाए गए हैं। यहां तक की मार्ग के किनारे आड़े तिरछे खड़े बिजली के पोल पर झूलती तारों को भी दुरुस्त कराया गया है। वहीं आश्रम में भी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। गंगा नदी किनारे करीब दो सौ बीघा क्षेत्र में फैले इस आश्रम की क्षमता करीब 1000 से अधिक लोगों के ठहरने की है। ध्यान योग केंद्र के रूप में प्रसिद्ध इस आश्रम में साल भर विदेशी मेहमानों का भी आना जाना लगा रहता है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 April 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story