चंद्रयान-2 के लैंडर का संपर्क टूटने पर राहुल हुए भावुक, इन नेताओं ने भी किया tweet
- कहा आपका जुनून और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा है
- राहुल गांधी ने किया ट्विट
- लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूटा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चंद्रयान -2 मिशन पर असाधारण काम के लिए इसरो की सराहना की। उन्होंने कहा उनका जुनून और समर्पण हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है और उनका काम व्यर्थ नहीं हुआ है, बल्कि इसने कई पथ-प्रदर्शक भारतीय अंतरिक्ष मिशनों की नींव रखी है।
राहुल ने ट्विट किया, इसरो टीम को चंद्रयान 2 मिशन पर उनके असाधारण काम के लिए बधाई। आपका जुनून और समर्पण हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है। आपका काम व्यर्थ नहीं हुआ है। इसने कई पथ-प्रदर्शक और महत्वाकांक्षी भारतीय अंतरिक्ष मिशनों की नींव रखी है।
Congratulations to the team at #ISRO for their incredible work on the Chandrayaan 2 Moon Mission. Your passion dedication is an inspiration to every Indian. Your work is not in vain. It has laid the foundation for many more path breaking ambitious Indian space missions.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2019
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अंतरिक्ष की नई सीमाओं को पार कर लिया है और देश के सभी नागरिकों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने ट्विट किया, चंद्रयान-2 मिशन इस बात का प्रमाण है कि इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष की नई सीमाओं को पार कर लिया है और हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
#Chandrayaan2 mission is a testimony that ISRO’s scientists have traversed the new frontiers of space made every Indian proud
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 7, 2019
We see it as a new opportunity to surge ahead reach greater heights. Future is only brighter to achieve new feats heights!https://t.co/QYyVMVfyuQ
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को लैंडर विक्रम से पुन: संपर्क जुड़ने की आशा व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि लैंडर विक्रम के साथ पुन: संपर्क जुड़ने का पूरे देश को इंतजार है। हम सभी को इसरो के हर एक व्यक्ति की कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है और चंद्रयान 2 द्वारा हासिल उपलब्धियां अनुकरणीय है।
The nation awaits the revival of communications with #VikramLander. We are all very proud of hard work by each and everyone in #ISRO and the feats achieved in #Chandrayaan2 have been exemplary.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 7, 2019
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्र को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई असफलता नहीं है, बल्कि मात्र अस्थायी रुकावट है।इसरो ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए उसके हर एक वैज्ञानिक पर हमें गर्व है।
There are no failures, only temporary roadblocks to the achievements of our goals. We are proud of every single @isro scientist for what they have been able to achieve till now.
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2019
We are all with you and hope for the best for the future!#Chandrayaan2Live#VikramLander
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। उन्होंने इतिहास रचा है। निराश होने की जरूरत नहीं है। हमारे वैज्ञानिकों ने बेहद शानदार काम किया है। जय हिंद।
We are proud of our scientists. They have created history. No need to lose heart. Our scientists have done a great job.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 6, 2019
Jai Hind!
Created On :   7 Sept 2019 12:30 PM IST