प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, सात जिलों में दौड़ेगा विकास का पहियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण । एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली और लखनऊ से जुड़ जाएगा।आज झांसी के तमाम रूटों पर यातायात बाधित रहेगा। अगर आप इन आज इन रास्तों से बस का सफर कर रहे हो तो यह आपके लिए अहम सूचना होगी कि आप इन रूटों पर आज जाने से बचें। प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को 14850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे को जालौन के कैथरी गांव में जनता को समर्पित करेंगे। ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया: प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022
(तस्वीर: पीएमओ इंडिया) pic.twitter.com/zCOvd4PmkB
Tomorrow, 16th July is a special day for my sisters and brothers of the Bundelkhand region. At a programme in Jalaun district, the Bundelkhand Expressway will be inaugurated. This project will boost the local economy and connectivity. https://t.co/wYy4pRQgx4 pic.twitter.com/Y2liHsxE5U
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2022
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सात जिलों मेंं घूमेगा विकास का पहैया
चित्रकूट से लेकर इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सात जिलों भविष्य सुधरेगा। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले सीधे जुड़ेंगे। एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर छह से सात घंटे में हो सकेगा। एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड का औद्योगिक और आर्थिक विकास का रास्ता भी खुलेगा। बताया जा रहा है कि बांदा और जालौन में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने पर सलाह लेने के लिए सरकार ने एक सलाहकार एजेंसी का गठन किया हैं। एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को भी लाभ मिल सकेगा। माल आवागमन में सुविधा होगी।
Created On :   16 July 2022 8:26 AM IST