अक्षय के साथ इंटरव्यू में पीएम ने खोले कई राज, 'ममता दी और गुलाम नबी से है गहरी दोस्ती'
- अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने खोले कई राज।
- परिवार के अलावा विपक्षी नेताओं के साथ संबंधों को लेकर चर्चा।
- पीएम ने कहा- ममता और गुलाम नबी से है गहरी दोस्ती।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में राजनीति से अलग हटकर पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर चर्चा हुई। इंटरव्यू में पीएम ने अपने परिवार से लेकर विपक्षी नेताओं के साथ निजी संबंधों के बारे में बताया। पीएम ने बताया कि राजनीति से अलग ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद से उनकी गहरी दोस्ती है।
#WATCH: PM Narendra Modi and Akshay Kumar’s interaction at 7 Lok Kalyan Marg (LKM) in Delhi. https://t.co/5FodYsR4ZN
— ANI (@ANI) April 24, 2019
पीएम मोदी ने राजनीतिक लोगों से अपने रिश्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं।
#WATCH PM Narendra Modi during interaction with Akshay Kumar, speaks on his friends in opposition parties, especially Ghulam Nabi Azad Mamata Banerjee pic.twitter.com/8GkqrHpqXv
— ANI (@ANI) April 24, 2019
राजनेताओं से दोस्ती का जिक्र करते हुए पीएम ने एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, जब मैं सीएम भी नहीं था, किसी काम से मैं संसद में गया था। गुलाम नबी आजाद और मैं गप्पे मार रहे थे। मीडिया वालों ने पूछा आप आरएसएस वाले हो, गुलाम नबी से आपकी दोस्ती कैसे है। इस पर गुलाम नबी ने बहुत अच्छा जवाब दिया कि बाहर जो आप देखते हैं ऐसा नहीं है। एक परिवार के रूप में जैसे सभी दलों के नेता जुड़े हुए हैं, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
आप परिवार के साथ क्यों नहीं रहते? अक्षय कुमार के इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, मन करता है तो कभी मां को बुला लिया, उनके साथ कुछ दिन बिताए। फिर मां कहती है कि मेरे पीछे समय क्यों बर्बाद करते हो, मैं यहां क्या करूं, गांव में लोग आते हैं, बाते करते हैं। मैं भी समय नहीं दे पाता हूं। एक-दो बार साथ में खाना खा लेता था।
#WATCH PM Narendra Modi during interaction with Akshay Kumar, speaks on why he doesn"t have his family living with him at 7 Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/Y3xnaaSyi2
— ANI (@ANI) April 24, 2019
अक्षय ने पूछा आपका घर इतना बड़ा है। आपका मन करता है आपके मां-भाई आपके साथ घर पर रहें? पीएम ने जवाब में कहा, अगर मैं पीएम बनकर घर से निकलता तो शायद मन करता लेकिन मैं बहुत छोटी आयु में घर से निकला था, उसके बाद जिंदगी डिटैच हो गई। मेरी ट्रेनिंग उस तरह से हुई है। एक अवस्था में छोड़ा तो मुश्किल होती है। जिस वक्त घर छोड़ा था उस वक्त तकलीफ हुई होगी लेकिन अब जिंदगी वैसी बन गई।
#WATCH PM Narendra Modi during interaction with Akshay Kumar, speaks on if he ever thought that one day he will become the Prime Minister pic.twitter.com/aXhJE3ImwF
— ANI (@ANI) April 24, 2019
पीएम बनने को लेकर मोदी ने कहा, कभी भी ऐसा ख्याल नहीं आया कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। उन्होंने कहा, जो पीएम बन जाते हैं उन सभी के दिमाग में भी ऐसा नहीं रहा होगा। हां, अगर किसी का परिवार ऐसा होता है तो बात अलग है। पीएम मोदी ने बताया, प्रधानमंत्री तो दूर की बात है अगर उन्हें छोटी सी नौकरी भी मिल जाती तो उनकी मां खुश हो जातीं। नरेंद्र मोदी ने कहा, जीवन चलता गया और पीएम बन गया।
Created On :   24 April 2019 10:06 AM IST