राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

President congratulates the countrymen on the eve of Chhath Puja
राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई
नई दिल्ली राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति ने कहा देश वे विदेश में बसे लोगों को बधाई
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर शुभकामना दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई देते हुए त्योहार को सूर्य और प्रकृति के साथ भक्तों के संबंधों की अनूठी अभिव्यक्ति करार दिया। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, छठ पूजा के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा, छठ पूजा देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है। इसकी महत्ता अस्त होते हुए सूर्य को अघ्र्य देने में निहित है। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुगण कठोर उपवास के बाद नदियों तथा जलाशयों में पवित्र स्नान करके इस पूजा का समापन करते हैं। इस प्रकार यह पर्व, सूर्यदेव और समूची प्रकृति के साथ हमारे अंत: संबंध को दर्शाने का अनूठा अवसर होता है। विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने आगे कहा, मेरी कामना है कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे शाश्वत जुड़ाव को और मजबूत करे, जो पर्यावरण के संरक्षण में हमारी मदद करे।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Nov 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story