प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन, अपने वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता और नई सोच दी

PM Narendra Modi inaugurates 91 FM transmitters to enhance radio connectivity in India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन, अपने वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता और नई सोच दी
रेडियो कनेक्टिविटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन, अपने वर्चुअल संबोधन में बोले पीएम डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता और नई सोच दी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का नई दिल्ली में उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान अपने वर्चु्अल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर 'मन की बात' का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। 'मन की बात' का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा।

पीएम ने कहा आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरूआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार निरंतर तकनीक के लोकतंत्रीकरण के लिए काम कर रही है। भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी ना हो। आधुनिक तकनीक तो सभी के लिए सुगम और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है।

 प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता और नई सोच दी है।

Created On :   28 April 2023 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story