कोविड में बेसहारा हुए बच्चों को पीएम मोदी ने दी एक नई उम्मीद

PM Modi gave a new hope to the destitute children in covid
कोविड में बेसहारा हुए बच्चों को पीएम मोदी ने दी एक नई उम्मीद
कोविड-19 महामारी कोविड में बेसहारा हुए बच्चों को पीएम मोदी ने दी एक नई उम्मीद
हाईलाइट
  • पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए "पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन" योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है।  बच्चे जब स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेंगे तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए और रुपयों की जरूरत होगी तो इसके लिए 18 साल से 23 साल तक के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब वो 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपए आपको एक साथ मिलेगा।

जीवन हमें कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है। ऐसी स्थितियां जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है। हंसते खेलते हुए अचानक अंधेरा छा जाता है और सब कुछ बदल जाता है। कोरोना ने अनेकों परिवारों में ऐसा ही कुछ किया है

पीएम मोदी ने कहा  मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है। हर दिन का संघर्ष, हर दिन की तपस्या। आज जो बच्चे हमारे साथ हैं, जिनके लिए ये कार्यक्रम हो रहा है, उनकी तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल है।

देश का आत्मविश्वास, देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है 

 आज दुनिया में भारत की आन-बान-शान बढ़ी है, वैश्विक मंचों पर हमारे भारत की ताकत बढ़ी है और मुझे खुशी है कि भारत की इस यात्रा का नेतृत्व युवा शक्ति ही कर रही है:

 पीएम केयर्स फ़ॉर चिल्ड्रन के माध्यम से आपको आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है

 पीएम केयर्स फंड ने कोरोना काल में कई कार्य पूरे किए है।

पीएम ने कहा मुझे संतोष है कि बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए उनके घर के पास ही सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में उनका दाखिला कराया जा चुका है। अगर किसी को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा तो पीएम केयर्स उसमें भी मदद करेगा 

Created On :   30 May 2022 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story