पेटा ने ईद से पहले जारी किया वीडियो, दिखाया...किस तरह बकरों के साथ की जाती है क्रूरता

PATA video released before Eid, photo of cruelty with goats
पेटा ने ईद से पहले जारी किया वीडियो, दिखाया...किस तरह बकरों के साथ की जाती है क्रूरता
पेटा ने ईद से पहले जारी किया वीडियो, दिखाया...किस तरह बकरों के साथ की जाती है क्रूरता
हाईलाइट
  • वीडिया जारी कर पेटा ने की लोगों को जागरूक करने की कोशिस
  • वीडियो में दिखाया गया किस तरह बकरों को किया जाता है हलाल

नई दिल्ली, आईएएनएस। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने ईद से पहले एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बकरों के साथ क्रूरता की तस्वीर है। तस्वीर में भुथरे चाकू से बकरों को हलाल किया जा रहा है, जो चिल्ला रहे हैं, वीडियो राजस्थान के अलवर से लिया गया है, जहां बकरी के दूध और मांस के व्यापार को दिखाया गया है।

पेटा के एसोसिएट डायरेक्टर निकुंज शर्मा ने कहा, वीडियो में बकरे को बोरियों में डालते और दोपहिया वाहनों पर सामान के थैले की तरह ले जाते दिखाया गया है। बकरे को दर्द राहत के उपाय किए बगैर बधिया किया जाता है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है, मतलब उचित पशुचिकित्सा नहीं किया जाता है।

पेटा के अनुसार, वीडियो ईद के पहले जारी किया गया है, ताकि लोग देख सकें कि बकरे को कितनी तकलीफ होती है, उन्होंने लोगों से शाकाहारी बनने की गुहार भी लगाई। पेटा ने पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिख कर उनसे यह सुनिश्चित करवाने की मांग की है कि बकरे को बधिया करते समय उन्हें एनेस्थेसिया दिया जाए। साथ ही पेटा ने कसाईखानों की जांच की व्यवस्था के साथ-साथ पशु परिवहन एवं वध कानून को लागू करने की मांग की है।

 

 

 

 

 

Created On :   31 July 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story