पंजाब के पॉलीटिकल प्याले में फिर आया पाकिस्तानी सैलाब, कैप्टन से लेकर सिद्धू तक कैसे बन रहे हैं निशाना?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में मचा भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पंजाब कांग्रेस और अमरिंदर की लड़ाई में पाकिस्तान की एक महिला की एंट्री हो चुकी है। जिसके संबंध पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बताए जा रहे हैं। इस महिला का नाम अरूसा आलम है जो पेशे से पत्रकार है। लेकिन पंजाब के डिप्टी चीफ सुखजिंदर सिंह ने अरूसा आलम के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा होना बताया है। डिप्टी चीफ रंधावा ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें अरूसा आलम भारत के कट्टर विरोधी देश पाकिस्तान में रक्षा संबंधी मामलों को देखती हैं। अरूसा का नाम आने से सोशल मीडिया पर सुखजिंदर सिंह और अमरिंदर सिंह के बीच बहस छिड़ने से पंद्रह साल पुराना मामला फिर से सुर्खियां बटोरने लगा है।
‘What’s more @Sukhjinder_INC, a detailed inquiry was conducted in 2007, when I was no longer CM, by NSA on orders of then UPA PM before granting visa to Aroosa Alam. You still want to waste Punjab’s resources on this? I’ll help you with whatever you need’: @capt_amarinder 3/3
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
‘Perturbed? Have you ever seen me perturbed on any issue in all these years @Sukhjinder_INC? In fact, you seem to be perturbed and confused, if your flip flops are any indication. Why don’t you make up your mind on this so-called probe against Aroosa Alam?’: @capt_amarinder 1/3 pic.twitter.com/8Gbuj5Zmyn
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
सिद्धू के पाकिस्तान कनेक्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर देश विरोधी होने का आरोप लगाया था। कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू का पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना चीफ कमर जावेद बाजवा से संबंध हैं। वो यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने सिद्धू को पंजाब के लिए डिजास्टर बताते हुए देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
‘As for who sponsored Aroosa’s visa, of course I did, for 16 years. And FYI, @Sukhjinder_INC, requests for such visas are sent by Indian HC to @MEAIndia, which gets them cleared by RAW IB before approving. And that’s what happened in this case every time’: @capt_amarinder 2/3
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
अरूसा आलम का अमरिंदर से नाता
अरूसा आलम को पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार 2007 में अरूसा और कैप्टन अमरिंदर के बीच कथित अफेयर की खबरें खूब सामने आई थीं। तब अरूसा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अफवाहों को खारिज किया था और खुद को अमरिंदर सिंह का दोस्त कहा था। तब अरूसा ने बताया था कि वे और अमरिंदर दोनों अच्छे मित्र हैं और हमेशा रहेंगे। 2017 में अमरिंदर सिंह की सीएम शपथग्रहण समारोह में अरूसा आलम खास मेहमान के रूप में हिस्सा लेने आई थीं।
Just by the way. (File photo). @Sukhjinder_INC @INCPunjab @CHARANJITCHANNI @INCIndia pic.twitter.com/NxrrZZT4ic
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
16 साल से भारत आ रही अरूसा, सोनिया से भी मिल चुकी है
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट के जरिए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर पर कई सवाल दागे हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सुखजिंदर से पूछा इसकी शिकायत तब क्यों नहीं कि जब आप अमरिंदर सरकार में मंत्री थे। उन्होंने बताया कि अरूसा केंद्र की मंजूरी लेकर पिछले 16 साल से भारत आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सबूत के तौर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और अरूसा आलम की हाथ मिलाते हुए एक पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अकलीन अख्तर की बेटी हैं अरूसा आलम
अरूसा आलम अकलीन अख्तर की बेटी हैं। अकलीन अख्तर को पाकिस्तान में रानी जनरल के नाम से जाना जाता है।1970 के दशक में मशहूर समाजसेवी रानी जनरल अकलीन अख्तर का पाकिस्तान की राजनीति पर गहरा प्रभाव रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरूसा आलम और कैप्टन अमरिंदर की पहली मुलाकात 2004 में अमरिंदर के पाकिस्तान दौरे के दौरान हुई थी। तब से अमरिंदर और अरूसा के बीच कई बार मुलाकात हुई हैं।
Created On :   23 Oct 2021 3:42 PM IST