कांग्रेस उम्मीदवार के भाई पर हमले से हंगामा, रुपाणी के घर पर प्रदर्शन

ON SATURDAY INDRANIL RAJYAGURU BROTHER WAS ATTACKED
कांग्रेस उम्मीदवार के भाई पर हमले से हंगामा, रुपाणी के घर पर प्रदर्शन
कांग्रेस उम्मीदवार के भाई पर हमले से हंगामा, रुपाणी के घर पर प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां अपने प्रचार में जी-जान से लगी हुई हैं, लेकिन अब गुजरात चुनाव के प्रचार का तरीका उग्र रूप ले रहा है। यह प्रचार अब गैर हिन्दू और मंदिर विवाद के मुद्दे से ऊपर उठकर हाथापाई तक पहुंच गया है। बता दें कि शनिवार रात गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता के भाई पर हमले के विरोध में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया और सीएम हाउस की घेराबंदी कर ली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ी।

"पोस्टर" से जन्मा विवाद

दरअसल यह विवाद पोस्टर की राजनीति से जन्मा। जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। राजकोट पश्चिम सीट से कांग्रेस के सबसे करोड़पति उम्मीदवार इन्द्रनील राज्यगुरु हैं। आरोप है कि यहां के कनैया चौक पर कांग्रेस उम्मीदवार के पोस्टर लगे थे, जिन्हें बीजेपी कार्यकर्ता हटाकर अपने पोस्टर लगा रहे थे। इस बात से खफा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोका। दोनों दलों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि शनिवार रात इन्द्रनील राज्यगुरु के भाई दिव्यनील के साथ बीजेपी समर्थकों ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में दिव्यनील को काफी चोट आई है। 

भाई पर हमले से नाराज इन्द्रनील

भाई पर हमले की सूचना मिलते ही इन्द्रनील फौरन बाद घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद पूरे कनैया चौक पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भारी भीड़ जमा हो गई। भाई की पिटाई से नाराज कांग्रेस उम्मीदवार इन्द्रनील अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के घर भी पहुंच गए। जिसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। हालात को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने इन्द्रनील समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस हेड क्वार्टर पहुंच गए और अपने नेताओं को छोड़ने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं, यहां भी पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद ने पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी। बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार के भाई दिव्यनील राज्यगुरु पर 20 अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का आरोप है। फिलहाल दिव्यनील अस्पताल में भर्ती हैं।

दिव्यनील की पिटाई के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ !

कांग्रेस का आरोप है कि इन्द्रनील के भाई दिव्यनील राजगुरु की पिटाई के पीछे बीजेपी का हाथ है और बीजेपी के किसी नेता के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि बीजेपी ने इन्द्रनील के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। साथ ही इस हंगामे की अगुवाई करने वाले इन्द्रनील राजगुरु पर ही साजिश का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र कांग्रेस से सांसद राजीव सातव भी हुए शिकार

हंगामे के दौरान मौजूद महाराष्ट्र के हिंगोली से कांग्रेस सांसद राजीव सातव को भी लाठियां खानी पड़ीं। यही नहीं, मीडियाकर्मी भी पुलिस की लाठियों की चपेट में आ गए। सांसद राजीव सातव ने इस घटना को गुजरात सरकार की दमनकारी नीति बताया। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासन का दुरुपयोग कर हमारे उम्मीदवारों के खिलाफ बर्बरता पूर्वक करवाई की गई। हमारे दो उम्मीदवारों को मारा गया। मेरे साथ भी पुलिस ने मारपीट की। मेरे कपड़े भी फट गए।"

पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को करीब 4 घंटे बाद छोड़ दिया। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये लोकशाही नहीं, तानाशाही है।

इंद्राणिल हैं सबसे रईस प्रत्याक्षी

कांग्रेस के इंद्राणिल राज्यगुरु सबसे ज्यादा धनी उम्मीदवार है। इंद्राणिल राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव में खड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी संपत्ति 141.2 करोड़ है। बता दें कि वो चुनावी मैदान में प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ उतरे हैं। वहीं इस मामले में बोताड सीट से भाजपा उम्मीदवार सौरभ पटेल दूसरे स्थान पर हैं। वह गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री हैं। उन्होंने 123.78 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर 113.47 करोड़ के साथ वधवान सीट से भाजपा उम्मीदवार धनजीभाई पटेल हैं। धनजीभाई सालाना आय के मामले में शीर्ष पर हैं।

 

Created On :   3 Dec 2017 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story