उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर के हालात पर संसद में बयान दे सरकार
- अब्दुल्ला ने कहा
- अमरनाथ यात्रा खत्म करने की मंशा क्या है
- सरकार संसद में बयान दे
- जम्मू-कश्मीर के हालातों को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले उमर अब्दुल्ला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, अमरनाथ यात्रा समय से पहले क्यों खत्म की गई और कश्मीर को लेकर सरकार की मंशा क्या है, इसको लेकर सरकार द्वारा संसद में बयान जारी किया जाए।
Omar Abdullah, National Conference after meeting Governor Satya Pal Malik in Srinagar: We wanted to know about the current situation in JK. When we ask officials, they say something is happening, but nobody knows what is actually happening. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/UEmPKHv4Xl
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उमर अब्दुल्ला ने कहा, हम अधिकारियों से पूछते हैं कि क्या हो रहा है, वे कहते हैं क्या हो रहा है इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। इस अस्पष्टता के बाद हमने गवर्नर से मिलने का फैसला लिया। हमने उनसे पूछा, आखिर घाटी में हो क्या रहा है। उमर ने कहा, गवर्नर ने उन्हें यकीन दिलाया है कि किसी भी तरह की "तैयारी" नहीं की जा रही है। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया है कि 35ए से छेड़छाड़ की भी कोई तैयारी नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने बताया हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की है। गवर्नर ने हमें बताया है कि, 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने यकीन दिलाया है कि 35-A से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। प्रधानमंत्री भी यहां चुनाव चाहते हैं।
Omar Abdullah, National Conference: On Monday, when Parliament starts functioning, Centre should give a statement on what was the need for the order to end yatra evacuate tourists. We want to hear it from the Parliament that there is no need for people to be afraid. https://t.co/nTr9pjmXY1
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उमर ने कहा, हम संसद में केंद्र सरकार से सुनना चाहते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या सोचते हैं। पहले भी पीएम मोदी से इस मुद्दे को लेकर हमारी मुलाकात हुई थी। पीएम ने कहा था, 35-A हटाने का हमारा कोई इरादा नहीं है, लेकिन अब अचानक श्रद्धालुओं को यहां से वापस भेजा जा रहा है। हम चाहते हैं, सोमवार को सदन की शुरुआत होते ही सरकार इस पर अपना बयान जारी करे।
National Conference (NC) leader Omar Abdullah: We told Governor that there are rumours about 35A, 370, delimitation and even trifurcation, Governor assured us that in all these issues, no preparation is being made for any announcement. pic.twitter.com/ASebwJSUc1
— ANI (@ANI) August 3, 2019
उमर अब्दुल्ला ने कहा, 35-ए के अलावा और भी कई चीजें हैं जिनको लेकर घाटी के लोगों में असमंजस की स्थिति है। हमने राज्यपाल से पूछा कि, आप कहते हैं अफवाह न फैलाएं लेकिन कोई अधिकारी हमें कुछ बताने को तैयार नहीं हो रहा है।
Created On :   3 Aug 2019 1:24 PM IST